Friday, 25 April 2014

सेंसेक्स में दर्ज की गई 188 अंक की भारी गिरावट

वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के बीच प्रमुख शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 188 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई के तीस शेयर आधारित सेंसेक्स ने कारोबार की शुरुआत में 22,939.31 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ। हालांकि, बाद में प्रमुख कंपनियों के कमजोर त्रमासिक परिमाणों से मुनाफा बिकवाली के चलते यह 188.47 अंक टूटकर 22,688.07 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 6,869.85 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद 58.05 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 6,782.75 अंक पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी ने चौथी तिमाही में आय में 35 प्रतिशत गिरावट दिखाई है। कंपनी  के शेयर में 1.35 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.29 प्रतिशत टूटा।


जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें आईटीसी में 2.76 प्रतिशत, आरआईएल में 2.01 प्रतिशत तथा लार्सन एंड टुब्रो के शयेरों में 1.96 प्रतिशत की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी, ओएनजीसी तथा सन फार्मा का शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुआ।

1 comment :

  1. Thanks for sharing such valuable information with us and keep looking further for such wonderful information like this by you.
    mcx tips
    Stock tips

    ReplyDelete

Your Comment Will Be Submitted!!!!